Uncategorized
*ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा भारत का नव निर्माण करने वाले श्रमिकों का सम्मान समारोह*
ब्रह्माकुमारीज़ द्वारा भारत का नव निर्माण करने वाले श्रमिकों का सम्मान समारोह
अंतर्राष्ट्रीय श्रमिक दिवस पर प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय शाखा टोंक द्वारा राजयोग भवन में भारत का नव निर्माण करने वाले श्रमिकों के लिए सम्मान समारोह का कार्यक्रम आयोजित किया गया
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नगर परिषद टोंक के उपसभापति बजरंग लाल वर्मा ने कहा कि ईश्वर एक है और हम सब मनुष्य उसके बच्चे हैं ब्रह्माकुमारी संस्थान इसी भावना के साथ कार्य कर रहा है उन्होंने कहा कि आप सब मिलकर संघर्ष करेंगे तो आपका हक आपको मिल पाएगा
श्रम विभाग टोंक की निरीक्षक सुश्री रेनू परिडवाल ई श्रमिक कार्ड की जानकारी देते हुए चिरंजीवी जैसी विभिन्न सरकार की योजनाओं से अवगत कराया
सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस की बधाई देते हुए कहा कि कोई भी कार्य छोटा नहीं होता हर कार्य को हम मन लगाकर करें तथा मन में यही संकल्प रहे कि हम भारत मां की संतान भारत मां की सेवा के लिए कार्य कर रहे हैं ऐसी भावना के साथ कार्य करने से उस कार्य को खुशी से निर्विघ्न पूरा कर सकते हैं उन्होंने कहा कि आत्मिक बल बढ़ाने के लिए राजयोग को अपने जीवन शैली में अपनाना होगा, राजयोग हमें श्रेष्ठ कर्म करने का ज्ञान देता है और श्रेष्ठ कर्म से पुण्य की पूंजी जमा होती है जिससे हमारा जीवन सुखदाई बनता हैं। दीदी ने संस्थान की ओर से श्रमिकों का दुपट्टा एवं परमात्मा प्रसाद देखकर सम्मान किया
सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन की शिक्षिका दीपिका वर्मा ने कहा की श्रमिकों का समाज में बहुत बड़ा योगदान है ब्रम्हाकुमारी बहनों द्वारा आज जो श्रमिकों का सम्मान स्वागत किया जा रहा है वह बेहद सराहनीय कदम है
वाल्मीकि महापंचायत संयोजक राजस्थान राजेश पारोचिया ने श्रमिकों को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपने बच्चों को शिक्षा से जुड़े उनको विद्यालय भेजें और शिक्षित बनाइए
ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि ब्रह्माकुमारी संस्थान पूरे विश्व में मानव कल्याण के लिए समर्पित रूप से कार्य कर रहा है इन से जुड़कर लाखों युवा व्यसन मुक्त बने हे। आज भारत सरकार संस्थान के साथ मिलकर पूरे भारत में जल जन अभियान एवं नशा मुक्त अभियान जैसे बड़े अभियान का सफल आयोजन कर रही है।
इस मौके पर बीके प्रहलाद भाई ने मंच संचालन करते हुए संस्थान का परिचय दिया एवं ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी ने राजयोग का अभ्यास कराया
कार्यक्रम में बीके रामलाल ,सुलभ इंटरनेशनल सोशल सर्विस ऑर्गेनाइजेशन से जुड़े सदस्य तथा शहर के अनेक श्रमिक मौजूद थे
